Subscribe

RSS Feed (xml)

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

शनिवार, 31 जनवरी 2009

पर्व त्यौहार

सितम्बर सन् 2009
1 सितम्बर: भौम-प्रदोष व्रत (ऋण-मोचन हेतु), वामन द्वादशी व्रत, वामनावतार जयंती, विजया द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, भुवनेश्वरी महाविद्या जयंती, इन्द्र-पूजा प्रारम्भ (मिथिलांचल), पयोव्रत प्रारम्भ, कदली व्रत, कल्कि द्वादशी, द्वादशी व्रत (जैन)
2 सितम्बर: गोत्रिरात्र व्रत प्रारम्भ, ओणम पर्व (केरल, तमिलनाडु), मटकीफोड-लीला (बरसाना-मथुरा), वितस्ता त्रयोदशी (जम्मू-कश्मीर), 3 दिन रत्नत्रय व्रत (दिग. जैन), आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन)
3 सितम्बर: अनन्तचतुर्दशी व्रत-मध्याह्न में अनन्त भगवान का पूजन और अनन्तसूत्र बाँधना, अनन्तनाग-यात्रा (कश्मीर), पार्थिव गणेश-विसर्जन, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), पर्युषण पर्व पूर्ण (दिग. जैन), शरद्पूर्णिमा तक रामनगर की रामलीला (वाराणसी)
4 सितम्बर: स्नान-दान-व्रत की भाद्रपदी पूर्णिमा, महालया प्रारम्भ, पूर्णिमा का श्राद्ध, प्रौष्ठपदी श्राद्ध, उमा-महेश्वर व्रत, लोकपाल-पूजन, गोत्रिरात्र पूर्ण, भागवत सप्ताह समाप्त, अम्बाजी का मेला (गुजरात), संन्यासियों का चातुर्मास पूर्ण, संध्या पूजा प्रारम्भ, सत्यनारायण पूजा-कथा, क्षमावाणी पर्व (दिग. जैन)
5 सितम्बर: पितृपक्ष प्रारम्भ, प्रतिपदा (परीवा) का श्राद्ध, आश्विन में दूध को त्यागें, मदर टेरेसा स्मृति दिवस, शिक्षक दिवस, फसली सन् 1417 शुरू, षोडशकारण-मुष्ठिविधान समाप्त (दिग. जैन)
6 सितम्बर: द्वितीय (दूज) का श्राद्ध, अशून्य शयन व्रत, व्यतिपात महापात दोपहर 3.09 से सायं 7.24 तक
7 सितम्बर: तृतीया (तीज) का श्राद्ध, वृहद्गौरी व्रत
8 सितम्बर: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी, चतुर्थी (चौथ) का श्राद्ध
9 सितम्बर: पंचमी का श्राद्ध, भरणी श्राद्ध, कोकिला पंचमी (जैन), श्रीमाधवदेव तिथि (असम)
10 सितम्बर: षष्ठी (छठ) का श्राद्ध, चन्द्रषष्ठी व्रत, कपिलाषष्ठी
11 सितम्बर: सप्तमी का श्राद्ध, चन्द्रोदय-व्यापिनी अष्टमी में महालक्ष्मी व्रत का समापन, विनोबा भावे जयंती, अ‌र्द्धरात्रिव्यापिनी अष्टमी में काली-जयंती (मतांतर से), ओठगन (मिथिलांचल), साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), रोहिणी व्रत (दिग. जैन), शहादत-ए-हजरत अली (मुस.)
12 सितम्बर: अष्टमी का श्राद्ध, गयामध्याष्टमी, जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत- जीमूतवाहन पूजन, कालाष्टमी, इबादत रात (मुस.)
13 सितम्बर: नवमी (नौमी) का श्राद्ध, मातृनवमी, सुहागिनों का श्राद्ध
14 सितम्बर: दशमी का श्राद्ध दोपहर 2.20 से पूर्व, एकादशी (ग्यारस) का श्राद्ध दोपहर 2.20 के बाद, हिन्दी दिवस
15 सितम्बर: इन्दिरा एकादशी व्रत, द्वादशी (बारस) का श्राद्ध, संन्यासियों-यति-वैष्णवों का श्राद्ध
16 सितम्बर: त्रयोदशी (तेरस) का श्राद्ध, प्रदोष व्रत, सूर्य की कन्या-संक्रान्ति रात्रि 11.23 बजे, पुण्यकाल सायं 4.59 से सूर्यास्त तक, गोदावरी में स्नान-दान, संकल्प में प्रयोजनीय शरद् ऋतु प्रारम्भ, शब-ए-कद्र (मुस.), आचार्य श्रीरामशर्मा जयंती
17 सितम्बर: दुर्मरण श्राद्ध- शस्त्र, विष, अग्नि, जल, दुर्घटना से मरे व्यक्ति का श्राद्ध, चतुर्दशी (चौदस) का श्राद्ध अमावस्या में किया जाना शास्त्रोचित, मासिक शिवरात्रि व्रत, मघा श्राद्ध, विश्वकर्मा-पूजा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
18 सितम्बर: स्नान-दान श्राद्ध की आश्विनी अमावस्या, पितृविसर्जनी अमावस, सर्वपितृ-श्राद्ध, अज्ञात मरणतिथि वालों का श्राद्ध, आज अमावस्या एवं पूर्णिमा का श्राद्ध शास्त्रोचित, महालया समाप्त, पितृामावसी (जम्मू-कश्मीर), जुमातुल विदा (मुस.), वैधृति महापात सायं 7.45 से रात्रि 11.34 तक, मेघमाला व्रत पूर्ण (जैन)
19 सितम्बर: शारदीय नवरात्र प्रारम्भ, कलश (घट) स्थापना, महाराज अग्रसेन जयंती, नाती द्वारा नाना-नानी का श्राद्ध,Rosh Hashanah-Jewish New Year Day (5770)
20 सितम्बर: नवीन चन्द्र-दर्शन, ईद का चाँद, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल)
21 सितम्बर: सिन्दूर तृतीया, ईदुल फितर (मुस.)
22 सितम्बर: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, भौमवती (अंगारकी) चतुर्थी, माना चतुर्थी (बंगाल, उडीसा), रथोत्सव चतुर्थी, सूर्य सायन तुला राशि में रात्रि 2.50 बजे, शरद सम्पात्-सूर्य का दक्षिण गोल में प्रवेश, महाविषुव दिवस
23 सितम्बर: ललिता पंचमी, उपांग ललिता व्रत, नक्तपंचमी (उडीसा)
24 सितम्बर: तपषष्ठी (उडीसा), शारदीय दुर्गापूजा की बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी- सायं बोधन, कुमार (स्कन्द) षष्ठी व्रत, गजगौरी व्रत
25 सितम्बर: महासप्तमी व्रत, शारदीय दुर्गा-पूजा प्रारम्भ (बंगाल), सरस्वती (देवी) का आवाहन, महालक्ष्मी-पूजन, पत्रिका-प्रवेश, दीनदयाल उपाध्याय जयंती, नवपद ओली प्रारम्भ (श्वेत. जैन)
26 सितम्बर: श्रीदुर्गाष्टमी महापूजा, महाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं परिक्रमा (काशी), भद्रकाली अष्टमी, महानिशा-सन्धि पूजा, सरस्वती (देवी) का पूजन
27 सितम्बर: श्रीदुर्गा-महानवमी व्रत, त्रिशूलनी पूजा (मिथिलांचल), सरस्वती (देवी) के निमित्त बलिदान, एकवीरा पूजा
28 सितम्बर: विजयादशमी (दशहरा), शमी एवं अपराजिता-पूजा, नीलकण्ठ-दर्शन, आयुध (शस्त्र) पूजन, सीमोल्लंघन, खत्री दिवस, बौद्धावतार दशमी, जयन्ती धारण (मिथिलांचल), साईबाबा समाधि दिवस (शिरडी), सरस्वती (देवी) का विसर्जन, माधवाचार्य जयंती, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), नवरात्र व्रत का पारण, सरदार भगत सिंह जयंती,Yom Kippur (Jewish)
29 सितम्बर: भरत-मिलाप, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जयंती
30 सितम्बर: पापांकुशा एकादशी व्रत, बैंकों की अर्धवार्षिक लेखाबंदी


अगस्त सन् 2009
1 अगस्त: पवित्रा (पुत्रदा) एकादशी, झूलनयात्रा प्रारम्भ, लालजी चालीहो (सिन्धी), कमला एकादशी (जम्मू-कश्मीर), लोकमान्य तिलक स्मृति दिवस
2 अगस्त: पवित्रा द्वादशी (पवित्रा बारस), श्रीधर द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी- ज्योति, लालजी एकतालीहो (सिन्धी), श्रावण द्वादशी (जम्मू-कश्मीर)
3 अगस्त: श्रावण का अन्तिम सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत, आखेटक त्रयोदशी (उडीसा), श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन)
4 अगस्त: भौम व्रत, मंगलागौरी-पूजा, शिव-पवित्रार्पण, सूण माण्डणा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
5 अगस्त: स्नान-दान-व्रत की श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन (राखी) सायं 5.11 के बाद (भद्रा के उपरान्त) शास्त्रोचित, पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत पूर्ण, नारयली पूर्णिमा, लव-कुश जयंती, हयग्रीवावतार जयंती, गायत्री जयंती, श्रीदाऊजी-रेवती माता का श्रृंगार (ब्रज), झूलनयात्रा पूर्ण, संस्कृत दिवस, सत्यनारायण पूजा-कथा, शुक्ल-कृष्ण यजुर्वेदी तथा अथर्ववेदी उपाकर्म, मांद्य चन्द्रग्रहण
6 अगस्त: स्नान-दान की पूर्णिमा, ऋग्वेदी उपाकर्म, बृहस्पति-पूजन, कजलियां (मध्यप्रदेश), षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिग. जैन)
7 अगस्त: भाद्रपद में दही त्यागें, अशून्य शयन व्रत, शब-ए-बारात (मुस.)
8 अगस्त: कज्जली के निमित्त रात्रि-जागरण, विंध्याचली भीमचण्डी जयंती
9 अगस्त: कज्जली (कजरी) तीज, टीजडी (सिन्धी), सातूडी तीज, विशालाक्षी दर्शन-यात्रा (काशी), संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी 10 अगस्त: श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), श्रमण तप पूर्ण (जैन)
11 अगस्त: रक्षापंचमी, भाई-बहिना (खत्री), कोकिला पंचमी (जैन), चन्द्रषष्ठी व्रत, चंदनषष्ठी (कश्मीर), खुदीराम बोस शहीद दिवस, अक्षयनिधि तप प्रा. (श्वेत.जैन), व्यतिपात महापात रात्रि 1.03 से
12 अगस्त: हलषष्ठी (ललही छठ) व्रत, बलराम जयंती, पक्षधर (श्वेत.जैन), व्यतिपात महापात प्रात: 5.52 तक
13 अगस्त: शीतला सप्तमी, ठंडरी का पूजन और बसौडा, वदी थधिडी (सिन्धी), कालाष्टमी, श्रीकृष्णावतार अष्टमी व्रत (स्मार्तो का), आद्या काली जयंती, संत ज्ञानेश्वर जयंती महोत्सव (महाराष्ट्र), मोहरात्रि
14 अगस्त: श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रतोत्सव (वैष्णवों का), गोकुलाष्टमी (ब्रज)
15 अगस्त: नन्दोत्सव (दधि-कांदौं), गोगानवमी, श्रील प्रभुपाद- आविर्भावोत्सव (इस्कान), भारतीय स्वतंत्रता दिवस, महर्षि अरविंद जयंती
16 अगस्त: अजा (जया) एकादशी व्रत (स्मार्तो का), जैन पर्युषण पर्व प्रारम्भ (चतुर्थी पक्ष), सूर्य की सिंह-संक्रान्ति रात्रि 11.30 बजे, पुण्यकाल सायं 5.06 से सूर्यास्त तक, गंगा में स्नान-दान, मनसा पूजा समाप्त (बंगाल), सिंहादि (केरल), श्रीरामकृष्ण परमहंस स्मृति दिवस, Gatha Gahambar (Parsi)
17 अगस्त: अजा (जया) एकादशी व्रत (वैष्णवों का), जैन पर्युषण पर्व प्रारम्भ (पंचमी पक्ष), गोवत्स द्वादशी (बछबारस), श्रीमहाकाल की शाही सवारी (उज्जैन), जयाचार्य निर्वाण दिवस (जैन)
18 अगस्त: भौम-प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, कलियुगादि तिथि
19 अगस्त: अघोर चतुर्दशी, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), Pateti-Parsi 1379 New Year Day
20 अगस्त: स्नान-दान-श्राद्ध की भाद्रपदी अमावस्या, कुशोत्पाटिनी (कुशग्रहणी) अमावस, पिठौरी अमावस्या, सती-पूजा (मारवाड), लोहार्गल-यात्रा (माहेश्वरी), वृषभोत्सव (पोला), कुशामावसी (जम्मू-कश्मीर), 24 अगस्त तक लब्धिविधान व्रत (दिग. जैन), कल्पसूत्र वाचन (श्वेत. जैन)
21 अगस्त: नवीन चन्द्र-दर्शन, रुद्र व्रत, नक्तव्रत पूर्ण, तेलाधरतप (श्वेत. जैन), मौनव्रत प्रारम्भ एवं महावीर जन्म वाचन (जैन)
22 अगस्त: वाराहावतार जयंती, श्रीरामदेवपीर नवरात्र प्रा., रमजान-रोजा शुरू
23 अगस्त: हरितालिका तीज, रोट/त्रिलोक तीज (दिग. जैन), सिद्धिविनायक चतुर्थी व्रत, श्रीगणेशोत्सव प्रारम्भ, सामवेदी उपाकर्म, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष-जैन), सूर्य सायन कन्या राशि में प्रात: 5.10 बजे- सौर शरद् ऋतु प्रारम्भ, वैधृति महापात रात्रि 10.54 से देर रात 3.10 तक
24 अगस्त: ऋषि पंचमी, वाराह पंचमी (जम्मू-कश्मीर), गुरु पंचमी (उडीसा), संवत्सरी (पंचमी पक्ष-जैन), पर्युषण पर्व (दशलक्षण व्रत) प्रारम्भ- दिगम्बर जैन, Khordad Sal (Parsi)
25 अगस्त: सूर्यषष्ठी व्रत, लोलार्क षष्ठी (काशी), बलदेव छठ (ब्रज), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, चंदनषष्ठी (जैन), 29 अगस्त तक पुष्पांजलि व्रत (दिग.जैन), कालू निर्वाण दिवस (जैन)
26 अगस्त: मुक्ताभरण सप्तमी व्रत, संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल,उडीसा), निर्दोष सप्तमी (जैन), अवधूत भगवान राम जयंती (काशी)
27 अगस्त: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, श्रीराधाष्टमी व्रतोत्सव, स्वामी हरिदास जयंती (वृंदावन), दूर्वाष्टमी व्रत,16 दिन का महालक्ष्मी व्रत-लक्ष्मीकुण्ड में स्नान प्रारंभ (काशी), सगिणा बधणु (सिन्धी), अनुराधा में ज्येष्ठागौरी का आवाहन, गंगाष्टमी, शारदाष्टमी, लल्लेश्वरी जयंती (कश्मीर), नि:शल्य अष्टमी (दिग. जैन), मदर टेरेसा जयन्ती, दुबडी आठें, (श्वेत. जैन)
28 अगस्त: श्रीराधाष्टमी व्रत (महाभागवतों का), ज्येष्ठा में ज्येष्ठागौरी की पूजा, श्रीचंद्रनवमी, अदुख नवमी, आचार्य तुलसी पट्टारोहण दिवस (जैन)
29 अगस्त: श्रीमद्भागवत सप्ताह प्रारंभ, मूल में ज्येष्ठागौरी का विसर्जन, नन्दा नवमी, अवनीमूलम् (दक्षिण भारत)
30 अगस्त: दशावतार दशमी व्रत, सुगन्ध-धूप दशमी (जैन), तेजा दशमी, महारविवार व्रत, श्रीरामदेवपीर नवरात्र-मेला पूर्ण (राजस्थान)
31 अगस्त: पद्मा एकादशी व्रत, पा‌र्श्व-परिवर्तनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी, कर्मा-धर्मा एकादशी (बिहार-झारखण्ड), दोल ग्यारस (मध्यप्रदेश)



जुलाई सन् 2009
1 जुलाई: आशादशमी, गिरिजा पूजा, सोपपदा दशमी
2 जुलाई: पुनर्यात्रा-उल्टा रथ (पुरी), सौराठ-ससौला वैवाहिक सभा समाप्त (मिथिलांचल), वैधृति महापात रात्रि 12.01 से
3 जुलाई: श्रीहरि (देव) शयनी एकादशी व्रत, श्रीविष्णु-शयनोत्सव, रविनारायण एकादशी (उडीसा), वैधृति महापात प्रात: 8.12 तक
4 जुलाई: चातुर्मास व्रत-नियम प्रारम्भ, शनि-प्रदोष व्रत (पुत्रार्थियों के लिए), वामन पूजा, वासुदेव द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, हार द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि
5 जुलाई: मंगलातेरस (जैन), जयापार्वती व्रत प्रारम्भ, शिव-शयनोत्सव (सायंकालीन चतुर्दशी में), रवि व्रत (दिग. जैन)
6 जुलाई: पूर्णिमा व्रत, सत्यनारायण पूजा-कथा, कोकिला व्रत प्रारम्भ, मेला ज्वालामुखी (कश्मीर), साईबाबा उत्सव प्रारम्भ (शिरडी), चौमासी चौदस (जैन), चातुर्मासिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
7 जुलाई: स्नान-दान की 'पूर्वाषाढा' नक्षत्रयुता आषाढी पूर्णिमा, गुरुपूर्णिमा, व्यास पूजा, मुडिया पूनम-श्रील सनातन गोस्वामी का तिरोभावोत्सव (ब्रज), गोवर्धन-परिक्रमा, संन्यासियों का चातुर्मास प्रारम्भ, दक्षिणामूर्ति-पूजन, मैथिल साल 1417 शुरू, हजरत अली जन्मदिवस, तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन)
8 जुलाई: सावन में शाक (साग) को त्यागें, हिंडोला प्रारंभ, अशून्य शयन व्रत, साईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी), वीर शासन जयंती (दिग. जैन)
9 जुलाई: जयापार्वती व्रत का रात्रि-जागरण, कांवड-धारण मुहू‌र्त्त
10 जुलाई: अवतार मेहेरबाबा महामौन पर्व, स्वर्णगौरी व्रत
11 जुलाई: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, जनगणना दिवस
12 जुलाई: नागपंचमी (राजस्थान, बंगाल, मिथिलांचल), मौना पंचमी, मनसादेवी उत्थापन-पूजन एवं मधुश्रावणी पूजा प्रारम्भ, कोकिला पंचमी (जैन), कांवड-धारण मुहू‌र्त्त, दोढ मासीघर (श्वेत. जैन), रवि व्रत (दिग. जैन)
13 जुलाई: श्रावण का प्रथम सोमवार व्रत, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन)
14 जुलाई: श्रावण के प्रत्येक मंगलवार को भौम व्रत, काशी में मंगलागौरी-पूजन तथा दुर्गा देवी एवं संकटमोचन हनुमान का दर्शन, शीतला सप्तमी (कश्मीर, उडीसा), कांवड-धारण मुहू‌र्त्त
15 जुलाई: कालाष्टमी, बुधाष्टमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य)
16 जुलाई: सूर्य की कर्क-संक्रान्ति दोपहर 3.08 बजे, सूर्योदय से प्रात: 8.44 बजे तक सामान्य पुण्यकाल एतत्पचश्चात् विशेष पुण्यकाल अपराह्न 3.08 बजे तक, सूर्य दक्षिणायन, संकल्प में प्रयोजनीय वर्षा ऋतु प्रारम्भ, मनसादेवी पूजा शुरू (बंगाल), व्यतिपात महापात देर रात 3.24 से
17 जुलाई: करिदिन, व्यतिपात महापात प्रात: 9.31
18 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत, कमला एकादशी (जम्मू-कश्मीर), रोहिणी व्रत, कांवड-धारण मुहू‌र्त्त
19 जुलाई: प्रदोष व्रत, रविव्रत (दिग. जैन), एकादशी व्रत (निम्बार्क)
20 जुलाई: श्रावण का द्वितीय सोमवार व्रत, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), मासिक शिवरात्रि व्रत, शब-ए-मिराज (मुस.)
21 जुलाई: भौम व्रत, मंगलागौरी-पूजा, पितृ-श्राद्ध की अमावस्या, आदि अमावस्या (दक्षिण भारत), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
22 जुलाई: स्नान-दान की हरियाली अमावस्या, स्वामी अखण्डानंद जयंती, सूर्य सायन सिंह राशि में रात्रि 10.06 बजे, सूर्यग्रहण-दिल्ली में प्रात: 5.37 बजे सूर्योदय हो जाने से प्रात: 7.25 बजे तक दिखेगा, सूर्यग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व प्रारंभ होगा, करिदिन, नक्तव्रत प्रारम्भ
23 जुलाई: नवीन चन्द्र-दर्शन, झूलनोत्सव (दोलोत्सव) शुरू, स्वामी करपात्री जयंती, चन्द्रशेखर आजाद जन्मदिवस, लोकमान्य तिलक जयंती
24 जुलाई: हरियाली तीज (छोटी तीज), मधुस्त्रवा तृतीया व्रत (मिथिलांचल), स्वर्णगौरी तृतीया, श्रीबाँकेबिहारी का स्वर्ण हिंडोले में दर्शन (ब्रज)
25 जुलाई: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दूर्वागणपति व्रत, श्रमणतप प्रारंभ (जैन), शनि की शांति हेतु पीपल के नीचे हनुमानजी का पूजन
26 जुलाई: नागपंचमी, तक्षक पूजा, गुडिया पर्व, श्रीहनुमद्ध्वजारोहण, श्रीनागचन्द्रेश्वर-दर्शन (उज्जैन), ऋग्वेदियों का उपाकर्म, गोगो थधो (सिन्धी), कल्कि अवतार षष्ठी, मासघर (श्वेत. जैन), रवि व्रत (दिग. जैन)
27 जुलाई: श्रावण का तृतीय सोमवार व्रत, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन)
28 जुलाई: शीतला सप्तमी (मिथिलांचल), नढी थीधडी (सिन्धी), गोस्वामी तुलसीदास जयन्ती, भौम व्रत, मंगलागौरी-पूजा, मोक्ष सप्तमी (दिग. जैन), मुकुट सप्तमी, वैधृति महापात देर रात 2.26 से
29 जुलाई: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, मेला नयनादेवी-चिन्तपूर्णी-चामुण्डा देवी, बुधाष्टमी व्रत (सूर्यग्रहणतुल्य), वैधृति महापात प्रात: 8.04 तक
30 जुलाई: नकुल नवमी, बगीचा नौमी, Tishabeab (Jewish)
31 जुलाई: वरदलक्ष्मी व्रत, कलश दशमी, अक्षय दशमी (जैन)


जून सन् 2009
1 जून: श्रीमहेश नवमी (माहेश्वरी समाज), नवमी में शुक्ला देवी का पूजन
2 जून: गंगा दशमी- गंगा दशहरा, गंगावतरण तिथि, हरिद्वार में मेला, दशाश्वमेध घाट-स्नान विशेष पुण्यदायक (काशी), सेतुबन्ध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस, बटुक भैरव जयंती, आचार्य श्रीराम शर्मा स्मृति दिवस
3 जून: निर्जला एकादशी व्रत, भीमसेनी एकादशी, श्रीकाशीविश्वनाथ कलश-यात्रा, रुक्मिणीहरण लीला (ब्रज), रुक्मिणी-विवाह (उडीसा)
4 जून: चम्पक द्वादशी, त्रिविक्रम-पूजन, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, गौतमेश्वर-दर्शन (काशी), मेला खाटू श्यामजी (राजस्थान)
5 जून: कश्मीर, गुजरात, मालवा, महाराष्ट्र तथा दक्षिण भारत में 3 दिन का वटसावित्री व्रत (पूर्णिमापक्ष) प्रारम्भ, प्रदोष व्रत, छत्रपति शिवाजी राज्याभिषेक दिवस, शिवराज शक 336 शुरू, पर्यावरण दिवस
6 जून: चम्पक चतुर्दशी (बंगाल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
7 जून: स्नान-दान-व्रत की ज्येष्ठी पूर्णिमा, जलयात्रा (गौडीय वैष्णव), देव-स्नान पूर्णिमा, वटसावित्री पूर्णिमा, सत्यनारायण पूजा-कथा, श्रील श्यामानन्द प्रभु का तिरोभावोत्सव, सरयू जयंती (अयोध्या), शिप्रा-सवारी (उज्जैन), रूप भवानी जयंती (जम्मू-कश्मीर), बिल्वत्रिरात्र व्रत, जिनवर व्रत पूर्ण (जैन), संत कबीर जयंती 612वीं, ज्येष्ठाभिषेकोत्सव (द्वारका), Trinity Sunday (Christian)
8 जून: गुरु हरगोविन्द सिंह जयंती, वटसावित्री पूर्णिमा-व्रत का पारण
9 जून: बिरसा मुण्डा शहीद दिवस (झारखंड)
10 जून: वैधृति महापात मध्याह्न 12.16 से रात्रि 9.05 तक
11 जून: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, Corpus Christi (Christian)
13 जून: कोकिला पंचमी (जैन), नागपंचमी (बंगाल), ऊधम सिंह शहीद दिवस
14 जून: सूर्य की मिथुन-संक्रान्ति शेषरात्रि 4.17 बजे, पुण्यकाल आगामी दिन, राजस संक्रान्ति (उडीसा)
15 जून: मिथुन-संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 10.41 बजे तक, मन्दाकिनी में स्नान-दान, कालाष्टमी, जिनवर व्रत पूर्ण (जैन), Father's day
16 जून: श्रीशीतलाष्टमी (बसौडा), भलभलाष्टमी, बौहरा अष्टमी, गुरु अर्जुनदेव शहीद दिवस (नानकशाही कलैण्डर से)
18 जून: रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झाँसी)
19 जून: योगिनी एकादशी व्रत, देवरहा बाबा समाधि दिवस
20 जून: शनि-प्रदोष व्रत (पुत्रार्थियों के लिए)
21 जून: मासिक शिवरात्रि व्रत, सूर्य सायन कर्क राशि में दिन में 11.16 बजे, सौर ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ, सूर्य आद्र्रा नक्षत्र में रात्रि 3.51 बजे, रोहिणी व्रत (दिग. जैन), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
22 जून: स्नान-दान-श्राद्ध की आषाढी अमावस्या, सोमवती अमावस, पीपल के वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन कर स्त्रियों को अखण्ड सुहाग के लिए 108 परिक्रम करनी चाहिए, कामाख्या देवी की अम्बुवाची प्रवृत्ति (असम)
23 जून: आषाढी (ग्रीष्म) नवरात्र प्रारम्भ, हालारी संवत् 2066 शुरू (कच्छ), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस
24 जून: नवीन चन्द्र-दर्शन, श्रीजगन्नाथ-सुभद्रा-बलराम रथयात्रा (पुरी), मनोरथ द्वितीया व्रत (बंगाल), सौराठ-ससौला वैवाहिक सभा प्रारम्भ (मिथिलांचल), रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
25 जून: श्रीवल्लभाचार्य वैकुण्ठ-गमन दिवस, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स शुरू (अजमेर), गुण्डिचा-उत्सव (पुरी), कामाख्या देवी की अम्बुवाची निवृत्ति (असम)
26 जून: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, पितृतृप्तिकर नवोदकनिमित्त श्राद्ध (मिथिलांचल), नशा-निरोधक दिवस
27 जून: हैरा पंचमी (उडीसा), श्रीद्वारकाधीश पाटोत्सव (कांकरोली-राजस्थान), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत
28 जून: कर्दम षष्ठी (बंगाल), भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), विवस्वत् सूर्य सप्तमी व्रत, पुलिकमूल-बंधन (मिथिलांचल), महावीर स्वामी गर्भ कल्याणक (जैन), विजया-हार सप्तमी (जम्मू-कश्मीर)
29 जून: श्रीदुर्गाष्टमी, अन्नपूर्णाष्टमी व्रत, परशुरामाष्टमी (उडीसा), खरसी पूजा (त्रिपुरा), हार अष्टमी (जम्मू-कश्मीर), अष्टाह्निका (अट्ठाई) शुरू (श्वेत. जैन)
30 जून: भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, हार नवमी-शारिका जयंती, मेला शरीक भवानी (कश्मीर), आषाढी नवरात्र पूर्ण, अट्ठाई शुरू (दिग. जैन)


मई सन् 2009
1 मई: श्रीगंगा जयंती सप्तमी, विजया सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), श्रमिक दिवस
2 मई: श्रीदुर्गाष्टमी, बगलामुखी महाविद्या जयंती, अन्नपूर्णाष्टमी व्रत, व्यतिपात महापात प्रात: 5.55 से 10.32 तक
3 मई: श्रीसीतानवमी (जानकी जयंती) व्रतोत्सव, मैथिली दिवस
4 मई: श्रीमहावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान (जैन)
5 मई: मोहिनी एकादशी व्रत, श्रीहित हरिवंशचन्द्र महाप्रभु जयंती महोत्सव, हिताब्द 536 प्रारम्भ, लक्ष्मीनारायण एकादशी (उडीसा), नारद/शारदा एकादशी (जम्मू-कश्मीर), मंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन), मीनाक्षी कल्याणम् (दक्षिण भारत), विजया एकादशी व्रत (मिथिलांचल), गौतम स्वामी गणधर पदारोहण दिवस (जैन), श्रमण चतुर्विध संघ स्थापना दिवस (श्वेत. जैन)
6 मई: परशुराम द्वादशी, रुक्मिणी द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, प्रदोष व्रत
7 मई: नृसिंह जयंती व्रत, छिन्नमस्ता महाविद्या जयंती, ओंकारेश्वर दर्शन-यात्रा
8 मई: नृसिंह चतुर्दशी व्रत (महाभागवतों का), कूर्म जयन्ती, पूर्णिमा व्रत, सत्यनारायण पूजा-कथा, आद्यशंकराचार्य कैलास-गमन तिथि, श्रीगणेश चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
9 मई: स्नान-दान की 'विशाखा' नक्षत्रयुता वैशाखी पूर्णिमा, परमपुण्यकाल प्रात: 9.31 बजे तक, बुद्ध पूर्णिमा-बुद्ध परिनिर्वाण सम्वत् 2553 प्रारम्भ, पीपल पूनम, श्रीराधारमणदेव प्राकट्योत्सव (वृंदावन), गंधेश्वरी पूजा (बंगाल), उज्जैन में अर्धकुम्भ पर्व पर शिप्रा-स्नान, वैशाख स्नान-नियम पूर्ण, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती,वृन्दावन-विहार, यमराज के निमित्त जलकुंभ-दान
10 मई: जिनवर व्रत प्रारम्भ (जैन), Mother's day
11 मई: देवर्षि नारद जयंती
12 मई: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी
13 मई: माँ आनन्दमयी जयंती
14 मई: सूर्य की वृष- संक्रान्ति रात्रि 9.40 बजे, विशेष पुण्यकाल दोपहर 3.16 बजे से सूर्यास्त तक, संकल्प में प्रयोजनीय 'ग्रीष्म ऋतु' प्रा., कल्पवासपूर्ण (हरिद्वार)
15 मई: वैधृति महापात अपराह्न 1.41 से सायं 7.44 तक 16 मई: महापंचक प्रारम्भ सायं 6.33 से
17 मई: शीतलाष्टमी (बसौडा), कालाष्टमी, त्रिलोकनाथाष्टमी (बंगाल), रानी अहिल्याबाई जयंती,Rogation Sunday (Christian)
20 मई: अचला (अपरा) एकादशी व्रत, भद्रकाली ग्यारस (पंजाब), जलक्रीडा एकादशी (उडीसा), सूर्य सायन मिथुन राशि में सायं 6.02 बजे
21 मई: एकादशी व्रत (निम्बार्क), तिथिवासर प्रात: 8.21 तक, मधुसूदन द्वादशी,Ascension Day-Holy Thursday (Christian)
22 मई: प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, वटसावित्री व्रत प्रारम्भ
23 मई: सावित्री चतुर्दशी, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
24 मई: स्नान-दान-श्राद्ध की ज्येष्ठी अमावस्या, वटसावित्री व्रतोत्सव, शनि जयंती, भावुका अमावस्या, Ascension Sunday (Christian)
25 मई: महापंचक सायं 4.03 तक, करिदिन, दस दिन का गंगा दशहरा स्नान प्रारम्भ, नवीन चन्द्र-दर्शन, करवीर व्रत, रोहिणी व्रत (दिग. जैन)
26 मई: रम्भा व्रत, सोपपदा द्वितीया, Zarthost-no-Diso (Parsi)
27 मई: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, उमाचतुर्थी, महाराणा प्रताप जयंती, छत्रसाल जयंती, नेहरू स्मृति दिवस, व्यतिपात महापात देर रात 3.27 से
28 मई: श्रुतिपंचमी (जैन), सावरकर जयंती, व्यतिपात महापात प्रात: 9.33 तक
29 मई: अरण्य षष्ठी, विंध्यवासिनी महापूजा, स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, जमाई षष्ठी (बंगाल), शीतला षष्ठी (उडीसा), Shabuoth (Jewish)
31 मई: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, धूमावती महाविद्या जयंती, ज्येष्ठाष्टमी-मेला क्षीर भवानी (कश्मीर), अष्टमी में शुक्ला देवी का आवाहन, Whit Sunday-Pentecost (Christian)


पर्व त्यौहार अप्रैल सन् 2009
1 अप्रैल: वासन्तीय सूर्यषष्ठी व्रत (चैती छठ), यमुना जयंती, बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी, नवपद ओली प्रारम्भ (जैन), श्रीचिन्तामणि गणेश-दर्शन (उज्जैन) 2 अप्रैल: वासन्ती दुर्गा-पूजा प्रारम्भ, महासप्तमी व्रत, कालरात्रि सप्तमी, कमला सप्तमी, भास्कर सप्तमी, पत्रिका-प्रवेश, अर्धरात्रि में महानिशा-पूजा 3 अप्रैल: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी, मध्याह्न-व्यापिनी नवमी में श्रीरामनवमी व्रतोत्सव, तारा महाविद्या जयंती, स्वामी नारायण जयंती (अक्षरधाम), अयोध्या-परिक्रमा, मेला बाहू फोर्ट और भगवती उमा जयंती (जम्मू-कश्मीर), साईबाबा उत्सव प्रारम्भ (शिरडी), पुष्पांजलि व्रत पूर्ण (दिगं. जैन), आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण (जैन) 4 अप्रैल: नवरात्र व्रत का पारण, धर्मराज दशमी, चैत्री विजयादशमी (मिथिलांचल), दशहरा (मालवा), साईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी) 5 अप्रैल: कामदा एकादशी व्रत, श्रीलक्ष्मी-नारायण दोलोत्सव, लीलाशाह जयंती (सिन्धी), फूलडोल ग्यारस, श्रीबाँकेबिहारी का फूल-बंगला बनना शुरू (वृंदावन), Palm Sunday (Christian) 6 अप्रैल: एकादशी व्रत (निम्बार्क), मदन द्वादशी, श्रीहरि-दमनकोत्सव, विष्णु द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी- ज्योति, तिथिवासर प्रात: 6.56 बजे तक, व्यतिपात महापात दोपहर 2.36 से सायं 6.34 तक 7 अप्रैल: भौम प्रदोष व्रत (ऋण-मोचन हेतु), अनंग त्रयोदशी, महावीर जयन्ती (जैन), रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिगं. जैन) 8 अप्रैल: दमनक चतुर्दशी, श्रीचिन्तामणि गणेश दर्शन-यात्रा (उज्जैन), मदन-भंजिका चतुर्दशी व्रत (मिथिलांचल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), ग्यारहवीं शरीफ (मुस.), दशलक्षणव्रत पूर्ण (दिग. जैन) 9 अप्रैल: स्नान-दान-व्रत की चैत्री पूर्णिमा, सत्यनारायण व्रत-कथा, श्रीहनुमान जयंती महोत्सव (संकटमोचन मंदिर- काशी, सालासर, मेंहदीपुर), सर्वदेवदमनकोत्सव, श्रील श्यामानंद प्रभु का आविर्भावोत्सव, छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि, श्रीद्वारकाधीश छप्पन भोग (मथुरा), सिद्धाचल यात्रा (जैन), वैशाख स्नान-नियम प्रारंभ, अग्रोहा मेला,Pesach (Jewish) 10 अप्रैल: कच्छपावतार जयंती, षोडशकारण व्रत समाप्त (दिग. जैन), Good Friday (Christian) 11 अप्रैल: आशा द्वितीय (आसो दूज), Easter Saturday (Christian) 12 अप्रैल: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत (पश्चिम भारत) में, Sunday (Christian) 13 अप्रैल: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत (पूर्वी भारत में), सूर्य की मेष-संक्रान्ति रात्रि 12.47 बजे, वैशाखी, मीन (खर) मास समाप्त 14 अप्रैल: मेष (सतुआइन) संक्रान्ति का विशेष पर्वकाल प्रात: 7.11 बजे तक, सामान्य पुण्यकाल मध्याह्न तक, हरिद्वार में कल्पवास प्रारम्भ, मंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन), श्रीपंचमी (जम्मू-कश्मीर), चडक पूजा (बंगाल), अम्बेडकर जयंती, आर्यभट्ट जयंती, सौर नववर्ष प्रारंभ 15 अप्रैल: जूडिशीतल (मिथिलांचल), कोकिला षष्ठी, वेतालषष्ठी (जम्मू-कश्मीर), बंगाली नववर्ष 1416 प्रारम्भ 16 अप्रैल: शर्करा सप्तमी 17 अप्रैल: शीतलाष्टमी (बसौडा), कालाष्टमी 19 अप्रैल: चण्डिका नवमी व्रत, सूर्य सायन वृष राशि में शेष रात्रि 4.15 बजे, सौर ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ, वैधृति महापात रात्रि 12.06 से 4.42 तक,Low Sunday (Christian) 20 अप्रैल: पंचक्रोशी- पंचेशानि यात्रा प्रारम्भ (उज्जैन) 21 अप्रैल: वरूथिनी एकादशी व्रत, श्रीवल्लभाचार्य जयंती महोत्सव, श्रीवल्लभाब्द 532 प्रारंभ, मंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन) 22 अप्रैल: प्रदोष व्रत, वसुन्धरा दिवस 23 अप्रैल: मासिक शिवरात्रि व्रत, बाबू कुँवर सिंह जयंती (बिहार), अक्कलकोट के श्रीस्वामी महाराज की पुण्यतिथि 24 अप्रैल: पितृ-श्राद्ध की अमावस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन) 25 अप्रैल: स्नान-दान की वैशाखी अमावस्या, शनैश्चरी अमावस, शुकदेव मुनि जयंती, पंचक्रोशी-पंचेशानि यात्रा पूर्ण, अष्टाविंशति तीर्थयात्रा (उज्जैन) 26 अप्रैल: नवीन चन्द्र-दर्शन, महर्षि पाराशर जयंती 27 अप्रैल: अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, चंदनयात्रा, श्रीबाँकेबिहारी के वार्षिक चरण-दर्शन (वृंदावन), मातंगी महाविद्या जयंती, त्रेतायुगादि तिथि, वर्षी तप-पारणा (जैन), त्रिलोचन -दर्शन (काशी) 28 अप्रैल: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी, श्रीमंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन), रोहिणी व्रत (दिग. जैन) 29 अप्रैल: आद्यशंकराचार्य की 2516वीं जयंती, श्रीरामानुजाचार्ज जयंती (द.भा.), सूरदास जयन्ती 531वीं 30 अप्रैल: चंदनषष्ठी (बंगाल)


याज्ञवल्क्य जयंती
2 मार्च: गोरूपिणी षष्ठी (बंगाल), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत
3 मार्च: कामदासप्तमी व्रत, कल्याणसप्तमी, अट्ठाई प्रारंभ (श्वेत. जैन)
4 मार्च: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, तैलाष्टमी (जम्मू-कश्मीर), होलाष्टक प्रारम्भ (शुभ कार्यो में वर्जित), बुधाष्टमी व्रत (सूर्यग्रहणतुल्य पर्वकाल), रोहिणी व्रत एवं अट्ठाई प्रारंभ (दिग. जैन)
5 मार्च: आनन्दनवमी, ब्रज में होली शुरू, लट्ठमार होली (बरसाना-मथुरा)
6 मार्च: फागुदशमी (उडीसा), लट्ठमार होली (नन्दगाँव-मथुरा), त्रिदिवसीय मेला खाटूश्यामजी प्रारम्भ (राजस्थान)
7 मार्च: आमलकी (आँवला) एकादशी व्रत, रंगभरी एकादशी, श्रीकाशीविश्वनाथ का श्रृंगारोत्सव (वाराणसी), लट्ठमार होली (श्रीकृष्णजन्मभूमि-मथुरा), अन्तगर्ृहीय परिक्रमा प्रारम्भ (जनकपुर-मिथिला), बिडकुला-ढाल थापणा (भद्रा के बाद)
8 मार्च: गोविन्दद्वादशी, श्रीश्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, श्रीजगन्नाथ दर्शन-यात्रा (पुरी), पापनाशिनी द्वादशी, सुगतिद्वादशी, सुकृतद्वादशी, जयाद्वादशी, प्रदोष व्रत, महिला दिवस, खाटूश्याम-मेला पूर्ण (राज.)
9 मार्च: नन्दत्रयोदशी व्रत, होलिकोत्सव (रमणरेती-वृंदावन)
10 मार्च: पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण कथा-पूजा, महेश्वर व्रत, सर्वार्तिहर व्रत, बारहवफात (मुस.), हुताशनी पूर्णिमा-होलिका दहन रात्रि 9.08 बजे के बाद शुभ, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), Purim (Jewish)
11 मार्च: होली (रंगोत्सव), धुलैण्डी, स्नान-दान की फाल्गुनी पूर्णिमा, दोलयात्रा (बंगाल), चौसट्ठी देवी दर्शन-यात्रा (काशी), करिदिन, होला-श्रीआनन्दपुर साहिब (पंजाब), चैतन्य महाप्रभु 524वीं जयंती व्रतोत्सव, पातरिदान (मिथिलांचल), सप्तडोरक-बन्धन, अन्तगर्ृहीय परिक्रमा पूर्ण (जनकपुर), गणगौर पूजा प्रारंभ (राज.), व्यतिपात महापात रात्रि 9.21 से 1.17 तक
12 मार्च: भाईदूज-टीका, चित्रगुप्त पूजा, षोडशकारण मुष्ठिविधान व्रत प्रारम्भ (दिग. जैन), संत तुकाराम जयंती
13 मार्च: छत्रपति शिवाजी की जन्मतिथि, थाल भरुण (जम्मू-कश्मीर)
14 मार्च: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, सूर्य की मीन-संक्रान्ति सायं 4.16 बजे, संक्रान्ति-पुण्यकाल सायं 4.16 से सूर्यास्त तक, गोदावरी स्नान-दान, संकल्प में प्रयोजनीय वसन्त ऋतु प्रारम्भ, शुभकार्यो में निषिद्ध मीन (खर) मास प्रारम्भ, सोन्थ (जम्मू-कश्मीर), श्रीरंग मंदिर का ब्रह्मोत्सव प्रारम्भ (वृंदावन)
15 मार्च: रंगपंचमी, फाग महोत्सव, श्रीमहाकालेश्वर के ध्वज का नगर-भ्रमण (उज्जैन), नौचण्डी मेला प्रारम्भ (मेरठ), ईद-ए-मौलाद (मुस.)
16 मार्च: श्रीएकनाथ षष्ठी, सोम-शीतला पूजा
17 मार्च: वृद्ध अंगारक पर्व (बुढवा मंगल-काशी), होली मेला (कानपुर), उर्स निजामुद्दीन औलिया (दिल्ली), विकलांग दिवस
18 मार्च: शीतलासप्तमी, सिलाहों की सप्तमी, कालाष्टमी, श्रीरंग मंदिर का ब्रह्मोत्सव पूर्ण (वृंदावन), चिन्तामणि गणेश दर्शन-यात्रा (उज्जैन)
19 मार्च: शीतलाष्टमी (बसौडा), अष्टका श्राद्ध, आदिनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक तथा वर्षीतप प्रारम्भ (श्वेत. जैन), नौचण्डी मेला पूर्ण
20 मार्च: सूर्य सायन मेष राशि में सायं 5.14 बजे, वसन्त सम्पात्-सूर्य उत्तरगोल में, महाविषुव दिवस, अन्वष्टका नवमी, ऋषभदेव जयंती (दिग. जैन)
21 मार्च: राष्ट्रीय शक सम्वत् 1930 पूर्ण, दशामाता व्रत, ओशो सम्बोधि दिवस, Jamshedi Navroj (Parsi)
22 मार्च: पापमोचनी एकादशी व्रत, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1931 प्रारंभ
23 मार्च: भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु शहीद दिवस
24 मार्च: मधुकृष्ण त्रयोदशी, भौम-प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, रंगतेरस, वारुणी पर्व-गंगाजी में स्नान करोडों सूर्यग्रहणतुल्य, आदिकेशव-दर्शन (काशी), माँ हिंगलाज पूजा
25 मार्च: केदार चतुर्दशी (काशी), मेला पिहोवा (हरियाणा), चिन्तामणि गणेश दर्शन-यात्रा (उज्जैन), काम महोत्सव चतुर्दशी, चित्र चतुर्दशी (कश्मीर), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस, वैधृति महापात प्रात: 9.58 से दोपहर 2.01 तक
26 मार्च: स्नान-दान-श्राद्ध की चैत्री अमावस्या, विक्रम सम्वत्सर 2065 पूर्ण, थाल भरुण एवं श्रीभट्ट दिवस तथा विचार नाग यात्रा (जम्मू-कश्मीर), लब्धिविधान व्रत 30 मार्च तक (दिग. जैन)
27 मार्च: 'शुभकृत्' नामक विक्रम सम्वत्सर 2066 प्रारम्भ, नवसंवत्सरोत्सव, नवपंचांग फल-श्रवण, ध्वजारोहण, वासंतिक नवरात्र प्रारम्भ, कलश (घट) स्थापना, आरोग्य व्रत, तिलक व्रत, विद्या व्रत, गुडी पडवा (महाराष्ट्र), डॉ. हेडगेवार जयंती, गौतम ऋषि जन्मतिथि, आर्य समाज स्थापना दिवस
28 मार्च: नवीन चन्द्र-दर्शन, चैतीचाँद-झूलेलाल जयंती (सिन्धी), अक्कलकोट के श्रीस्वामी महाराज की जयंती, श्रीरेमन्त-पूजन (मिथिलांचल)
29 मार्च: गणगौरी तीज व्रतोत्सव, गौरी तृतीया, सौभाग्य सुंदरी व्रत, मनोरथ तृतीया, अरुन्धती व्रत, जंगत्रय (जम्मू-कश्मीर), मत्स्यावतार जयंती, सरहुल
30 मार्च: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दशलक्षण-पुष्पांजलि व्रत प्रा. (दिग. जैन)
31 मार्च: श्रीपंचमी, हयव्रत, अनंतनाग पंचमी, रोहिणी व्रत, स्कन्द षष्ठी व्रत, श्रीराम-राज्य दिवस, पशुपतीश्वर पूजन (काशी), रोहिणी व्रत (दिग. जैन)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जिन्दगी मेरे साथ में आप का स्वागत है आप सभी के सहयोग के बिना आगे बढना आसान नहीं है इश लिए आज मिल कर सब एक जुट हो कर ब्लॉग की दुनिया में आगे बड़तेहै